[ad_1]
girl crime
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा के रकाबगंज क्षेत्र में बीए की छात्रा ने छेड़खानी से क्षुब्ध होकर खुदकुशी करने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। फरार दो अन्य आरोपियों में छात्रा का रिश्ते का भाई भी है। पुलिस को धमकाने की ऑडियो क्लिपिंग मिली है। पुलिस साक्ष्य जुटा रही है।
रकाबगंज क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने 14 नवंबर को तीन शोहदों की हरकतों से तंग आकर फंदा लगाया था। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मौत से संघर्ष करने के बाद 27 नवंबर को उसकी मौत हो गई थी। छात्रा के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमे में भाई ने रवि चाहर, आशू व उदय ठाकुर को नामजद किया था। कागारौल के गांव गहर्रा कलां निवासी रवि चाहर छात्रा का रिश्ते का भाई है। वह अपनी रिश्तेदार के घर रहने गई थी। इसी दौरान रिश्ते के भाई ने बहन की मुलाकात आशू से करवाई थी। आशू ने उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे छात्रा ने ठुकरा दिया था। इसके बाद से ही तीनों युवकों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया था।
एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि पुलिस ने मोहनपुरा, ईदगाह निवासी उदय ठाकुर को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस को जांच के दौरान एक ऑडियो क्लिपिंग मिली है। उसमें उदय और आशू छात्रा को सबक सिखाने के लिए बोल रहे हैं। पुलिस इस क्लिपिंग को साक्ष्य के रूप में शामिल करेगी। आशू की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
[ad_2]
Source link