[ad_1]
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में झारखंड और धौलपुर के चोर अलग अंदाज में चोरी करते थे। गेट पर ताला और कूड़ा देखकर बंद घर को चिह्नित करते थे। मोबाइल पर कोड वर्ड में एक फूल और दो फूल तोड़ने की कहकर साथी बुलाते थे। कहते थे, आज तोड़ेंगे दो फूल, खाएंगे मिठाई। थाना हरीपर्वत पुलिस ने ऐसे ही गैंग के सरगना सहित तीन को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि झारखंड के देवघर निवासी कपिल उर्फ हवसी, धौलपुर निवासी कलुआ और नसरुद्दीन उर्फ नस्सो को गिरफ्तार किया है। नसरुद्दीन पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उस पर 17 मुकदमे दर्ज हैं। उसके साथी कपिल पर नौ मुकदमे दर्ज हैं। गैंग के सदस्य अलग-अलग इलाकों में घूमकर रेकी करते हैं। जिन घरों के गेट पर ताला लगा होता है, उनको देखते हैं। यह भी पता करते हैं कि गेट से कूड़ा कब से नहीं उठा है। ज्यादा कूड़ा होने पर समझ जाते हैं कि ज्यादा दिन से ताला लगा हुआ है।
इसके बाद आपस में कोड वर्ड में बात करते थे। दो फूल का मतलब दो घरों को निशाना बनाना है। कहते थे आज दो फूल तोड़कर लाएंगे। रात में पुलिस की गश्त कम होने पर सब्बल से ताला तोड़कर घुस जाते थे। पुलिस ने आरोपियों से बाइक, चार आधार कार्ड, एक चालक लाइसेंस बरामद किया है।
[ad_2]
Source link