[ad_1]
आगरा. (ब्यूरो )सर्द हवा और कोहरे की आड़ में चोर एक्टिव हो चुके हैं, बीती रात शातिरों ने एक दर्जन से अधिक वारदात कर पुलिस को चुनौती दी है, चोरों ने ताजगंज क्षेत्र में दस दुकानों के ताले चटका कर माल साफ कर दिया. वहीं किरावली में रिटायर्ड फौजी के घर नकदी और बीस लाख रुपए का कीमती सामन समेट कर ले गए. खेरागढ़ क्षेत्र में मंदिर में घंटा चोरी करने वाले आरोपी को दबोच लिया. सर्द और घने कोहरे में चोरी लूट की वारदातों की आशंका व्यक्त करते हुए दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट ने अपने शुक्रवार 29 दिसम्बर के अंक में 'फेरीवालाÓ कहीं बावरिया तो नहीं शीर्षक से पुलिस और लोगों को आगाह करते हुए न्यूज पब्लिश की थी. इसके दूसरे दिन चोरों ने एक साथ 12 चोरी की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे दिया.
[ad_2]
Source link
चोरों की निकली बारात, एक दिन मेें 12 वारदात
previous post