[ad_1]
जगदीशपुरा थाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित नगला अजीता में शनिवार रात चोरों ने परिवार के पांच सदस्यों और किरायेदार को कमरों बंद कर दिया। इसके बाद अलमारियां तोड़कर जेवरात और नकदी ले गए। चोरों ने करीब 20 लाख के जेवरात उड़ाए हैं।
नगला अजीता के अजीत पाराशर मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं। अपने घर आए हुए हैं। जनवरी में उनकी शादी हुई थी। पत्नी मायके गई है। रात को घर पर उनके पिता भूपेंद्रनाथ, भाई, मां और बहन मौजूद थे। घर में एक किरायेदार भी है। अजीत ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे जागने पर कमरे का दरवाजा खोला तो वह बाहर से बंद था। शोर मचाया तो सभी कमरे बाहर से बंद थे।
दरवाजा तोड़कर बाहर निकले। चोर लॉकर तोड़कर करीब 18 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी साफ कर ले गए। सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग में एक चोर पीठ पर बैग टांगकर ले जाता दिखाई दिया है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link