[ad_1]
आगरा(.ब्यूरो )शहर में रोजाना चोरी और लूट की वारदात सामने आ रही हैं. बस, ट्रेन और टैक्सी में सवारियों की जेब से मोबाइल फोन गायब हो जाते हैं. मोबाइल खोने के बाद पीडि़त शिकायत थाने मेें रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आते हैं तो उनको पहले तो टहला दिया जाता है. पीडि़त चाहते हैं कि पुलिस एफआईआर दर्ज करके उनके चोरी गए मोबाइल को बरामद कर दें, लेकिन एफआईआर दर्ज करने से बचने की कोशिश में लगी पुलिस जांच में न फंसना पड़े, इसलिए पीडि़तों को समझा-बुझाकर चोरी के बजाए गुमशुदगी दर्ज कराने की सलाह दे रही है. थानों पर मौजूद मुंशी और एचसीपी दिलासा देते हुए कहते हैं कि गुमशुदगी दर्ज करके उसे सर्विलांस पर लगवाकर खोजने में मदद भी करा देंगे. बस, आप एप्लीकेशन से चोरी हटाकर गायब होने की तहरीर दे दीजिए. इस संबंध में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम ने मोबाइल चोरी होने की सूचना देकर हकीकत परखी. आई नेक्स्ट के स्टिंग में सामने आया कि मोबाइल चाहे किसी कीमत का हो, पुलिस चोरी का केस दर्ज करने के बजाय गुमशुदगी लिखवाने का ही प्रेशर बना रही है.
[ad_2]
Source link