[ad_1]
arrest symbol
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने चार शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की 10 बाइकें बरामद हुई हैं। पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह मास्टर चाबी से वाहन का लॉक खोलकर चोरी करते थे। इससे लोग इन पर शक भी नहीं करते थे। शौक करने के बाद चार से पांच हजार में मैकेनिक को बेच देते थे।
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि सिकंदरा थाना पुलिस ने करकुंज चौराहे के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक से जा रहे दो युवकों को पकड़ा। पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने सिकंदरा के श्रीजीपुरम निवासी विक्की दिवाकर, वंशी उर्फ अरुण, सिकंदरा के ही अमित और लोकेश को गिरफ्तार किया।
एक साल पहले शहर से दो बाइकें चुराई थीं
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अमित दिवाकर, वंशी उर्फ अरुण और विक्की हम तीनों ने करीब एक साल पहले शहर से दो बाइकें चुराई थीं। इसके बाद फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उनसे शहर में घूमते थे। पार्किंग स्थलों पर बाइक खड़ी करके वहां खड़ी अन्य बाइकों का मास्टर चाबी से लॉक खोलकर चुरा लेते थे।
मिले रुपयों से अपने शौक पूरे करते थे
बताया कि ऐसा करने से कोई शक भी नहीं करता था। बेचने में दिक्कत आने लगी तो बाइक मैकेनिक लोकेश को तीन से चार हजार में बेच देते थे। वह बाइकों के पार्ट अलग-अलग करके बेच देता है। मिले रुपयों से अपने शौक पूरे करते थे।
[ad_2]
Source link