[ad_1]
चाय पीने से बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक घर में रखे दूध में छिपकली गिर गई। घर वालों ने ध्यान नहीं दिया और इसी दूध की चाय बना ली। इस चाय को पीने से एक ही परिवार के पांच लोगों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पांच की हालत बिगड़ी
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के नगला पीपल गांव का हैं। गांव निवासी राजकुमार के घर सोमवार की सुबह रात के रखे हुए दूध की चाय बनाई गई। चाय पीने के बाद एक के बाद एक परिवार के लोगों की हालत बिगड़ने लगी। देखते-ही-देखते राजकुमार, उसकी मां उर्मिला देवी, भतीजे प्रांजल, भतीजी काजल, भाभी लीला देवी की हालत बिगड़ गई। यह देख घर के अन्य लोग परेशान हो गए।
बर्तन की तली पर मिली मृत छिपकली
परिजन के दिमाग में आया कि सभी ने थोड़ी देर पहले चाय पी थी। इस पर उन्हें चिंता हुई। उन्होंने जिस दूध से चाय बनाई गई थी, उसमें बचे हुए दूध को दूसरे बर्तन में पलटा। इस पर उस बर्तन की तली पर मरी हुई छिपकली पड़ी मिली। यह देख परिजन चिंतित हो गए। उन्होंने सभी को अस्पताल पहुंचाया।
हालत में हो रहा सुधार
यहां उनका इलाज किया जा रहा है। ईएमओ की ड्यूटी कर रहे चिकित्सक डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि चाय में छिपकली का जहर था। इसे पीने के बाद पांच लोगों की हालत बिगड़ी है। उपचार के बाद सभी की हालत में सुधार हो रहा है।
[ad_2]
Source link