[ad_1]
प्रीति (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में घर के बाहर विवाहिता का शव पड़ा मिला। ससुराली मौके से फरार थे। खबर पर मायके वाले पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। मायके वालों की तहरीर पर मामला दर्ज करके जांच कर रही है।
मामला सदर थाना क्षेत्र के नगला शिवलाल का है। यहां की निवासी प्रीति (26) की शादी तीन साल पहले छत्ता थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर निवासी कान्हा उर्फ धर्मेश से हुई थी। धर्मेश टीवी व मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। प्रीति के परिजनों ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही सुसराली दहेज के लिए प्रीति का उत्पीड़न करने लगे थे। बेटी के साथ कई बार मारपीट की गई।
माफी मांगकर तीन बार ससुराल ले गया
मारपीट से परेशान होकर वह मायके में आकर रहने लगी। इस पर उसका पति समाज के लोगों के सामने माफी मांगकर तीन बार ससुराल ले गया। शनिवार की सुबह 11 बजे प्रीति ने चाचा मनीष को फोन किया। कहा कि जल्दी आ जाओ। ससुराली उसे मार रहे हैं। दो घंटे बाद प्रीति ने फिर कॉल करके वही बात कही।
घर के बाहर पड़ा मिला प्रीति का शव
फोन आने पर परिवार के लोग दोपहर तीन बजे प्रीति की ससुराल पहुंचे। यहां घर के बाहर प्रीति का शव पड़ा मिला। ससुराल वाले मौके से फरार थे। डेढ़ साल के बच्चे को भी ले गए थे। मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी। परिजन ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर शव फंदे पर लटकाने की बात कही। एसआई ने बताया कि तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link