[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Updated Mon, 28 Aug 2023 09:56 AM IST
Crime girl
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र की रघुवीर विहार कॉलोनी के एक व्यक्ति पर सोनभद्र की युवती ने शादी कराने के बहाने मथुरा लाकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार आरोपी उसके चाचा का दोस्त है। मूलरूप से फिरोजाबाद का रहने वाला है।
यहां का है मामला
सोनभद्र जिले के थाना चोपना क्षेत्र निवासी अनुसूचित जाति की युवती का आरोप है कि दो माह पहले उसके चाचा का दोस्त पवन निवासी सुहाग नगर दक्षिण थाना, फिरोजाबाद, जोकि वर्तमान में जमुनापार थाना क्षेत्र की रघुवीर विहार कॉलोनी में रहता है। वह दो माह पहले परिवार के पास पहुंचा। वहां उसने परिवार वालों को भरोसा दिलाया कि वह उसकी शादी मथुरा ले जाकर किसी अच्छे लड़के से कराएगा।
ये भी पढ़ें – शर्मनाक: किसान को लीज पर दिया बाग, फिर बारी-बारी से लूटी पत्नी की आबरू; हैवानियत की हदें की पार
[ad_2]
Source link