[ad_1]
आगरा. हरदोई के चांदी कारोबारी नीरज कुमार गुप्ता मंगलवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे. उन्होंने ताजगंज के चांदी कारोबारी केके कौशिक और उनके लोगों पर बंधक बनाकर लूटपाट करने का आरोप लगाया. जानकारी पर चांदी कारोबारी केके कौशिक भी सदर थाने पहुंच गए. उन्होंने नीरज पर अपने 26 लाख रुपए बकाया होने का आरोप लगाया. पुलिस का कहना है कि मामला लूटपाट का नहीं, आपसी लेनदेन का है. पुलिस व्यापारी से पूछताछ कर रही है.
[ad_2]
Source link