[ad_1]
चलते-चलते फट गई चक्की: धड़ से 20 फीट दूर गिरा महिला का सिर, उमा का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को ट्रैक्टर से चलने वाली आटा चक्की फट गई। इससे निकला पत्थर महिला के गर्दन को चीरता हुआ निकल गया। महिला का सिर धड़ से अलग होकर करीब 20 फुट दूर जाकर गिरा। हादसा देख लोगों की रूह कांप गई।
मामला चित्राहाट थाना क्षेत्र के दसूपुरा गांव का है। गांव निवासी सुंदर सिंह की पत्नी उमा परिवार में ट्रैक्टर से चलने वाली चक्की से गेहूं पिसा रही थी। वह चक्की के पास ही खड़ी थी। अचानक तेज धमाके के साथ चक्की फट गई। ग्रामीणों के मुताबिक चक्की फटने से करीब 10 किलो वजनी पत्थर उमा (25) की गर्दन पर लगा। इससे धड़ से उसका सिर कट गया। सिर करीब 20 फुट दूर जा गिरा। शरीर चक्की के पास गिरा।
यह भी पढ़ेंः- नकली दवाओं का काला धंधा: हिमाचल में सीखा काम…फिर पुरानी मशीनों से आगरा में शुरू किया मौत का नया कारोबार
रूह कंपा देने वाले हादसे के बाद चीखते-चिल्लाते परिजन मौके पर पहुंचे। महिला की मौत से परिवार में मातम पसर गया। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उमा ने अपने पीछे 4 मासूमों अनुष्का (9), करीना (7), विष्णु (4), राशि (1) को छोड़ा है। हादसे की जानकारी पर परिजन को ढांढस बंधाने पहुंचने वाले 4 मासूमों को देखकर अपनी आंखों में आंसू नहीं रोक पा रहे।
यह भी पढ़ेंः- नकली दवाओं का काला कारोबार: जियो या मरो, हम तो चमकेंगे; पांच करोड़ की दवाएं तो एक करोड़ की मशीन व सामान सील
महीनों से बंद थी चक्की
परिजन के मुताबिक चक्की महीनों से बंद पड़ी थी। चालू करने के लिए उमा ने ही जिद की थी। चालू होने के कुछ मिनट बाद ही धमाके की आवाज के साथ चक्की फट गई। पिछले साल सितंबर में बिजौली में ट्रैक्टर से चलने वाली चक्की फटी थी। चक्की फटने से गेहूं पीस रहे बंटू घायल हो गए थे। पिसाई के लिए खड़े लोग बाल-बाल बचे।
[ad_2]
Source link