[ad_1]
विस्तार
शादी के एक महीने बाद ही शिक्षिका पर पति शक करने लगा। मोबाइल पर बात करने और स्कूल से कहीं जाने को लेकर पूछताछ करता। पहले तो पत्नी ने ध्यान नहीं दिया। बाद में विरोध करने लगी। इस पर पति ने पत्नी की जासूसी शुरू कर दी। परेशान होकर पत्नी मायके आ गई। अब वो साथ रहने के लिए तैयार नहीं है। इससे मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा है।
ताजगंज क्षेत्र की एक युवती की शादी तीन महीने पहले उसी क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ हुई थी। युवती निजी स्कूल में शिक्षिका है और युवक रेलवे विभाग में अफसर। युवती ने बताया कि शादी के एक महीने बाद ही पति शक करने लगा। उसे लगता था कि पत्नी मोबाइल पर किसी दूसरे व्यक्ति से बात करती है। रोज स्कूल भी नहीं जाती होगी। उसने पहले कई दिनों तक पीछा किया। कुछ गलत नहीं दिखा। इसके बाद भी पति का शक दूर नहीं हुआ। कभी भी स्कूल में रजिस्टर चेक करने पहुंच जाता। कभी-कभी स्कूल में प्रोग्राम व टूर होने की वजह से घर आने में देर होती तो काफी सवाल-जवाब करता। हद तो तब हो गई जब उसने फोन कॉल डिटेल भी निकलवा ली। उसमें भी कुछ नहीं मिला। विरोध करने पर झगड़ा करने लगता। ज्यादा शक करने की वजह से वह मायके आ गई। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा तो रविवार को काउसिलिंग के लिए दोनों पक्ष को बुलाया गया। पति-पत्नी को ले जाने के लिए तैयार हो गया लेकिन पत्नी ने मना कर दिया। मामले में अगली तारीख दे दी गई है।
मोबाइल पर व्यस्त रहने से हुआ शक
इसी तरह सिकंदरा क्षेत्र के एक युवक की शादी 2 महीने पहले रामबाग क्षेत्र में हुई थी। युवक एक कंपनी में नौकरी करता है। युवती निजी स्कूल में शिक्षिका है। युवक का कहना है कि शादी के कुछ दिनों के बाद ही उसे पत्नी पर शक होने लगा। फोन करने पर पत्नी का ज्यादातर फोन नंबर व्यस्त बताता। पूछने पर ठीक से जवाब भी नहीं देती। बात हद से ज्यादा हो जाने पर कॉल डिटेल निकलवा ली। जिसमें एक अनजान युवक का नंबर मिला। इस बारे में ससुरालवालों को बताया। इससे नाराज होकर पत्नी मायके चली गई। रविवार को मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। काउंसिलिंग के बाद पत्नी जाने को तैयार है लेकिन पति ने साथ ले जाने से मना कर दिया।
ये भी पढ़ें – UP: अतीक अहमद के साथ मुख्तार के करीबियों पर भी नजर, एसटीएफ ने निकाला जेल का डाटा
मोबाइल बन रहा विवाद की वजह
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर अमित गौड़ ने बताया कि ज्यादातर मामले शादी के कुछ महीने के बाद ही विवाद वाले आ रहे हैं। पति-पत्नी के बीच कभी मोबाइल को लेकर झगड़े हो रहे तो कभी टोकाटाकी विवाद की वजह बन रही है। सहनशक्ति की कमी से बात बढ़ जाती हैं। ऐसे मामलों में आपसी मतभेदों को भुलाकर साथ रहने की सलाह दी जाती है। समझौते के बाद दंपती को एक साथ घर भेजा जाता है।
[ad_2]
Source link