[ad_1]
चंबल सेंचुरी में विश्व विलुप्तप्राय घड़ियाल और मगरमच्छ सहित जलीय जीवों का संरक्षण किया जा रहा है। सेंचुरी क्षेत्र में वर्ल्ड लाइफ एवं वन विभाग द्वारा देखने की जाती है। लगातार चंबल क्षेत्र में जीवो का कुनबा बढ़ता जा रहा है। मगरमच्छ और घड़ियालों को देखने के लिए देसी विदेशी पर्यटक भारी संख्या में पिनाहट के चंबल घाट, जैतपुर के नदगवां घाट, सहित केंजरा आदि घाटों पर पहुंचते हैं। जलीय जीव शोर शराबे और जनमानस से दूर टापूओं एवं पानी की गहराई में सुरक्षित निवास करते हैं। चंबल सेंचुरी क्षेत्र का नदी किनारे एक विशाल मगरमच्छ का भागते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इसमें ड्रोन कैमरे से मगरमच्छ को कैमरे में कैद करने की कोशिश की गई है साथ ही कैमरे की आवाज से मगरमच्छ डरते हुए भागता हुआ नजर आ रहा है।
[ad_2]
Source link