[ad_1]
चोरी। सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : social media
विस्तार
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के विवेकानंदपुरम में एक रिटायर्ड ग्राम विकास अधिकारी के घर से चोरों ने 80 हजार रुपये और करीब 3 लाख के जेवर पार कर दिए। परिवार के सदस्य भोपाल गए थे। मेन गेट व कमरों के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है।
यहां की है घटना
विवेकानंदपुरम निवासी राधेश्याम शर्मा ग्राम विकास अधिकारी थे। उन्होंने बताया कि 15 मई को वह पत्नी के साथ भोपाल गए थे। घर पर भतीजा नरेंद्र भूषण और उनकी पत्नी थीं। 19 मई को भतीजा भी पत्नी के साथ फरह के पैतृक गांव नगला चंद्रभान चला गया। 24 मई को पड़ोसियों ने मेन गेट का ताला टूटने की सूचना दी। इस पर वह घर आ गए। मेन गेट और सभी कमरों के ताले टूटे थे। सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था। अलमारी का भी लॉक टूटा था। देखने पर पता चला कि चोर अलमारी में रखी 80 हजार की नकदी के साथ करीब 3 लाख के गहने ले गए। सिंकदरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें – Agra: रेलवे स्टेशन के सामने खड़ी थीं मां-बेटी, तेज रफ्तार कार ने रौंदा; मासूम की मौत
टूटी छत से लकड़ी के सहारे खींच लिया पैंट
वहीं एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के सीतानगर नगर निवासी रनवीर ने बताया कि कुछ समय पहले आई आंधी में घर की छत टूट गई थी। मरम्मत नहीं करा पाए। 21 मई की रात परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। तड़के 4 बजे छत पर एक चोर आया। टूटी छत से लकड़ी के सहारे पैंट खींचकर उसमें रखे 8700 रुपये निकालकर भाग गया। पूरी घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोप है कि पुलिस ने फुटेज होने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया।
[ad_2]
Source link