[ad_1]
कार्रवाई करती टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के थाना जमुना पार क्षेत्र में औषधि विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार की शाम विभागीय टीम ने पुलिस के साथ एक मकान पर छापा मार दवाओं का अवैध भंडारण पकड़ा है। मकान से 10 लाख की दवाएं सीज की गई हैं। यह दवाएं 12 अलग-अलग बोरों में भरी हुईं थीं। औषधि विभाग की टीम ने तीन दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। विभागीय कार्रवाई के दौरान क्षेत्र के मेडिकल स्टोर के शटर गिर गए।
औषधि निरीक्षक एके आनंद ने बताया कि शाम गोपनीय सूचना मिली की थाना यमुनापार क्षेत्र के नगला हरप्रसाद स्थित मकान में दवाओं का अवैध भंडार बनाया गया है। मकान में अस्पताल भी चलाया जा रहा है। पुलिस को साथ लेकर डीआई एके आनंद ने गोपनीय सूचना के आधार पर यमुनापार के उस मकान पर पहुंच गए। उस समय मकान के बाहर ताला लगा मिला। आसपास के लोगों से जब जानकारी की गई तो बताया कि यह मकान विनोद निवासी नगला हर प्रसाद का है। लोगों ने यह भी बताया कि विनोद यहां अस्पताल भी चलाते हैं और दवाओं की सप्लाई होती है।
औषधि विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से मकान का ताला खुलवाया और निरीक्षण किया। मकान के अंदर से 12 बोरों में आयुर्वेदिक, एलोपैथिक, मल्टी विटामिन दवाएं भरी मिलीं। औषधि विभाग की टीम ने दवाओं को सीज कर दिया और तीन दवाओं के नमूने लिए गए। डीआई ने बताया कि दवाओं की कीमत 10 लाख से अधिक है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे विनोद दवा का लाइसेंस भी नहीं दिखा पाए।
ये भी पढ़ें – जयपुर नेशलन हाईवे-21 पर भीषण हादसा: स्लीपर कोच बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी, दो की मौत, तीन दर्जन से अधिक घायल
[ad_2]
Source link