[ad_1]
आगरा विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने भूखंड आवंटन के बाद बकाया नहीं चुकाने पर बृहस्पतिवार को शास्त्रीपुरम व ताजनगरी योजना में 10 आवंटियों के आवंटन निरस्त किए हैं। एडीए ने 32.38 लाख रुपये आवंटियों के जब्त किए हैं। एक दर्जन से अधिक योजनाओं में एडीए ने 400 से अधिक बकाएदारों को नोटिस जारी किए थे। 100 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है।
एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि 400 आवंटियों में 183 ने लंबे समय से बकाया राशि जमा नहीं कराई। इनके विरुद्ध बार-बार नोटिस जारी किए। इनमेें 10 आवंटी ऐसे थे जिन्होंने आवंटन के बाद एक बार भी राशि जमा नहीं की। पहले चरण में 10 के आवंटन निरस्त किए हैं। इनकी 32.38 लाख रुपये की जमा राशि जब्त कर ली गई है। निरस्त संपत्तियों को ई-नीलामी के माध्यम से पुन: आवंटित किया जाएगा। इन संपत्तियों से एडीए को करीब तीन करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा।
30 अक्तूबर तक यदि बकाया राशि जमा नहीं हुई तो अन्य चिह्नित बकाएदारों के आवंटन भी निरस्त किए जाएंगे। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि जिन आवंटियों ने आवंटन के नियम व शर्तों का उल्लंघन किया है उनकी जमा राशि को जब्त किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – यूपी: कपड़े की दुकान में चल रहा था ये अवैध धंधा, ग्राहकों को भनक तक नहीं लगी; पुलिस के पहुंचते ही मच गया बवाल
इनके आवंटन हुए निरस्त
शास्त्रीपुरम योजना में विनोद अग्रवाल एफ-147, अलका राजपूत भूखंड संख्या 135, अमित कुमार शर्मा एफ 68, कृति शर्मा एफ 126, ग्रीन पार्क शू प्रा.लि. बी-60, नीलम गुप्ता शास्त्रीपुरम बी-22, ग्रीन पार्क शू प्रा.लि. बी-38, वीरेंद्र कुमार ई-39 और ताजनगरी फेस एक में मोहित रावत भूखंड संख्या एक, हरिओम एवं अन्य सी-एस 5 भूखंड का आवंटन निरस्त हुआ है।
ये भी पढ़ें – Agra: मध्य प्रदेश के सागर में आगरा के दो कारोबारियों से 3.22 करोड़ की चांदी जब्त, चल रही है पूछताछ
[ad_2]
Source link