[ad_1]
एत्माद्दौला थाना, आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना एत्माद्दौला के गैंगस्टर केस के चार आरोपियों को पुलिस 20 महीने में भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस ने अब आरोपियों के घरों की कुर्की की तैयारी कर ली है। इसके लिए कुर्की पूर्व सूचना का नोटिस चस्पा किया है।
ये है मामला
थाना छत्ता के प्रभारी निरीक्षक अनुराग शर्मा ने बताया कि थाना एत्माद्दौला में 9 अक्तूबर 2021 को गोकशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज हुआ था। इसमें अरशद, इरशाद, अफसार, आदिल, सद्दाम, सलीम, गौरव, वसीम, इमरान, गिरधारी, बालचंद, श्रवण, सरदार और मंगल नामजद थे।
ये भी पढ़ें – शर्मनाक: भाई गया हुआ था गांव, घर में अकेली भाभी को देख देवर ने कर दी ऐसी हरकत; जानकर पुलिस भी हैरान
आठ आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस ने आठ आरोपियों को जेल भेजा। चार आरोपी कोटा, राजस्थान निवासी बालचंद, सरदार, श्रवण और भीलवाड़ा निवासी मंगल पुलिस के हाथ नहीं आ सके। इन पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। अब कोर्ट के आदेश पर इन आरोपियों के घरों की कुर्की से पूर्व की सूचना का नोटिस चस्पा कराया गया है। एक महीने का समय कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए दिया गया है। इसके बाद कुर्की होगी।
ये भी पढ़ें – छात्रों का कमाल: 27 हजार में पेट्रोल बाइक को मॉडिफाई कर ई-व्हीकल में बदला, एक बार चार्ज में इतनी दूरी करेगी तय
[ad_2]
Source link