[ad_1]
अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी से मुलाकात के लिए जाते हिंदू महासभा के पदाधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के एत्माद्दौला में हुई गोकशी की घटना की साजिश में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी फंस गए हैं। महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट सहित तीन कार्यकर्ताओं पर शिकंजे की तैयारी है। वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद भी वे लोग अपर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन दे आए। एसपीसी छत्ता का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये है मामला
रामनवमी पर एत्मादुद्दौला क्षेत्र में गोकशी की घटना हुई थी। अखिल भारत हिंदू महासभा के जितेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमे में नगर निगम कर्मी नकीम उसके भाई रिजवान, छोटू व शानू को नामजद किया। कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर दो बार थाना घेरा। पुलिस ने छह अप्रैल को दो गोकशों को गिरफ्तार करके खुलासा किया कि इल्ली गुट ने महासभा के पदाधिकारियों के साथ मिलकर अपने विरोधी नकीम को फंसाने का प्रयास किया था। इस मामले में संजय जाट को मुख्य साजिशकर्ता बताया।
ये भी पढ़ें – शर्मनाक: मौत के बाद वृद्धा की लाश को कार में डालकर लाए, अंगूठे के निशान से संपत्ति का करा लिया वसीयतनाम…
[ad_2]
Source link