[ad_1]
दयालबाग चौकी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पीएनजी गैस लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे सप्लाई बंद हो गई। रात को एक हजार से अधिक घरों में चूल्हे नहीं जले। बृहस्पतिवार को भी आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। ग्रीन गैस कंपनी का आरोप है कि टेलीकॉम कंपनी की लापरवाही से पिछले 24 घंटे में आठ बार लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। मोबाइल कंपनी के विरुद्ध गेल कंपनी मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में है।
दयालबाग के 100 फुटा रोड पर बुधवार शाम 7 बजे गैस की आपूर्ति बंद हो गई। खाना बनाने का समय था। रात 10 बजे तक लोग आपूर्ति शुरू होने का इंतजार करते रहे, लेकिन गैस सप्लाई शुरू नहीं हो सकी। कई लोगों ने बाजार से खाना मंगाया और कई परिवार पानी पीकर भूखे सो गए। बच्चे खाना मांगते रहे लेकिन उन्हें रोटी नसीब नहीं हो सकी। वह भी थक हारकर सो गए।
एक हजार से अधिक घरों में आपूर्ति बंद
क्षेत्रीय निवासी मनोज वर्मा ने बताया कि एक हजार से अधिक घरों में आपूर्ति बंद है। उधर, ग्रीन गैस के मुख्य प्रबंधक परियोजना विनय भारद्वाज का कहना है कि टेलीकॉम कंपनी ने मंगलवार की कल्याणी हाइट में लाइन को क्षतिग्रस्त किया था। 100 फुटा रोड पर लाइन क्षतिग्रस्त होने से लीकेज हो गया है। टेलीकॉम कंपनी के पास खुदाई के दौरान कोई सूचना नहीं दी गई। न मौके पर खुदाई की अनुमति दिखाई।
20 दिन से सप्लाई क्यो बंद है इसका जवाब नहीं
क्षेत्रीय निवासी राजू का आरोप है कि नगर निगम के एक इंजीनियर द्वारा टेलीकॉम लाइन के लिए अवैध खुदाई कराई जा रही है। उधर, न्यू ईदगाह कॉलोनी निवासी सुबीर घोष ने बताया कि 20 दिन से पीएनजी सप्लाई बंद है। कई बार शिकायत दर्ज कराईं। संजय प्लेस कार्यालय भी गए, लेकिन 20 दिन से सप्लाई क्यो बंद है इसका जवाब नहीं मिला। इस संबंध में गेल प्रवक्ता विनय भारद्वाज का कहना है कि 15 फरवरी तक न्यू ईदगाह में आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
[ad_2]
Source link