[ad_1]
आगरा.( ब्यूरो) हथिनी चंचल से उसका महावत सड़कों पर भीख मंगवाता था. दिनभर वो कंक्रीट की सड़कों पर पैदल चलती थी. इसके चलते उसके पैरों के पैड खराब हो गए थे. एक दिन उसका रोड पर ट्रक से एक्सीडेंट हो गया. उसको कई चोटें आईं. बाद में वन विभाग ने चंचल को महावत से छुड़ाया और सीज करके आगरा मथुरा रोड स्थित चुरमुरा में बने एलीफेंट कंजरवेशन एंड केयर सेंटर भेज दिया. यहां पर उसका उपचार किया गया. इसी तरह से मेल हाथी सूरज को उसके मालिक ने ट्रेनिंग देने के लिए उसके कान पर इतनी बार नुकीली रोड से वार किया कि अब उसका कान ही कट गया है. चंचल और सूरज जैसे 32 हाथी गुलामी के जीवन से आजाद होकर फिलहाल वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा संचालित एलीफेंट कंजरवेशन एंड केयर सेंटर में आजाद रिटायरमेंट बिता रहे हैैं.
[ad_2]
Source link
गुलाम जीवन के बाद आजाद रिटायरमेंट बिता रहे हाथी
previous post