[ad_1]
दवा व्यापारी का परिवार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला कमला नगर निवासी दवा व्यापारी परिवार सहित लापता हैं। वह वर्तमान में आगरा के थाना ट्रांसयमुना के श्रीनगर कॉलोनी में निवास कर रहे थे। वह 15 अप्रैल को नैनीताल घूमने के लिए आगरा स्थित घर से निकले थे। तब से परिजन का उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका है।
15 अप्रैल को गए थे घर से
फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के सरस्वती नगर निवासी रमाकांत शर्मा ने जिला आगरा के थाना ट्रांसयमुना में दर्ज कराई गुमशुदगी में कहा कि उनके भाई राजेश शर्मा (50), पत्नी सीमा शर्मा (45), बेटी काव्या वशिष्ठ (22) एवं बेटा अभिषेक वशिष्ठ (25), पुत्रवधू ऊषा वशिष्ठ (24) एवं अभिषेक के एक वर्षीय बेटे विनायक के साथ नैनीताल घूमने के लिए 15 अप्रैल को घर से गए थे।
ये भी पढ़ें – The Kerala Story: निगेटिव रोल में दिखीं ‘आसिफा’ का आगरा से खास रिश्ता, बताया क्यों चुना ये किरदार
जयपुर में मिली अंतिम लोकेशन
उन्होंने जाने के दौरान 23 अप्रैल तक घर वापस आने की बात कही थी। अभी तक वापस नहीं लौटे हैं। उनके मोबाइल की अंतिम लोकेशन 24 अप्रैल को जयपुर में मिली थी। 23 अप्रैल की शाम को साढ़े सात बजे करीब भतीजे अभिषेक से बात हुई थी। उन्होंने बताया था कि बरेली से निकल लिए हैं और देर रात तक घर पहुंच जाएंगे। राजेश शर्मा का पूरा परिवार गायब होने से परिजन हैरान है। वह लगातार पुलिस से संपर्क साधकर पता लगाने में जुटे हैं।
[ad_2]
Source link