[ad_1]
Mainpuri News: कांशीराम कॉलोनी में ‘आई फ्लू’ से पीड़ित बच्चे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बारिश के बीच जिले में ‘आई फ्लू’ ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जिले भर में अचानक आंखों के मरीजों की संख्या बढ़ी है। शहर के लगभग सभी मोहल्लों और गांवों में आई फ्लू के मरीज देखे जा रहे हैं। आई फ्लू के मरीज बढ़ने से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। शहर की कुछ कॉलोनी में आई फ्लू तेजी से फैलने के कारण लोग दहशत में हैं। कांशीराम कॉलोनी नगला कीरत में 100 से अधिक लोग आई फ्लू की चपेट में हैं।
उमस भरी गर्मी का असर अब लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है। जिले में आई फ्लू (आंखों में संक्रमण) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अस्पतालों में आंखों की ओपीडी में 60 प्रतिशत मरीज आई फ्लू के आ रहे हैं। चिकित्सकों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में प्रतिदिन आंखों की जांच के लिए 130 से 140 मरीज आ रहे हैं। जबकि एक सप्ताह पूर्व नेत्र रोग विभाग में आने वाले मरीजों की संख्या 30 से 40 होती थी। पिछले एक सप्ताह से आंखों में फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- प्रेमी के साथ भाग गई महिला: पति पर हत्या कर शव गायब करने का केस; डेढ़ माह बाद खुला राज तो सभी रह गए हैरान
[ad_2]
Source link