[ad_1]
शिकोहाबाद थाना, फिरोजाबाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में किराएदार ने दुकान पर कब्जा करने की नियत से दुकान खाली करने से मना कर दिया। मकान मालिक से कहा कि ‘दस लाख रुपये दो, तभी दुकान खाली करूंगा’। मोबाइल पर दस लाख रुपये की मांग की ऑडियो रिकॉर्डिंग होने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया।
मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गढ़ैया मोहल्ला की है। यहां के रहने वाले गोविंद नरायन मिश्र ने अपने मकान के बाहरी हिस्से में दुकान बनाई है। उनको डाहिनी निवासी एक व्यक्ति को किराए पर दे दी थी। कुछ साल दुकान करने के बाद मकान स्वामी ने किराएदार से दुकान खाली करने के लिए कहा, लेकिन किराएदार ने दुकान खाली नहीं की।
यह भी पढ़ेंः- महिला दरोगा का दर्द: साहब! अब बर्दाश्त नहीं होता, बढ़ती जा रहीं थानाध्यक्ष की घिनौनी करतूतें और फफककर रो पड़ीं
इसके बाद एक-दो बार मकान मालिक ने जोर देकर कहा तो किराएदार ने उनसे दस लाख रुपये दुकान खाली करने के लिए मांगे। इसकी ऑडियो दुकान स्वामी ने रिकॉर्ड कर ली। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को शिकायती पत्र दिया। इस पर पुलिस ने किराएदार के खिलाफ चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ेंः- UP News: कमरे में पत्नी के साथ था प्रेमी, हलचल सुन पहुंच गया पति; दृश्य देख खो बैठा आपा….किया ये हाल
प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद किराएदार ने हाईकोर्ट की शरण ली, लेकिन कोर्ट ने उसकी अपील को खारिज कर दिया। इसके बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपी किराएदार जितेंद्र निवासी डाहिनी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है।
[ad_2]
Source link