[ad_1]
आगरा: (ब्यूरो) भीषण गर्मी में तीन दिन तक पानी के लिए शहरवासियों को जूझना पड़ेगा. पालड़ा फाल बुलंदशहर से गंगाजल की आपूर्ति बाधित हो गई है. शुक्रवार सुबह से सिकंदरा वाटरवक्र्स से गंगाजल की आपूर्ति होगी. जीवनी मंडी वाटर वक्र्स से भी पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. गंगाजल की आंशिक आपूर्ति की जाएगी, इससे जिन क्षेत्रों में गंगाजल पहुंचेगा, वहां भी प्रेशर कम रहेगा. सोमवार से गंगाजल की आपूर्ति सामान्य हो सकती है. शहर में पेयजल संकट न गहराए, इसके लिए जलकल विभाग ने टैंकर से सप्लाई की व्यवस्था भी की है.
[ad_2]
Source link