[ad_1]
गर्भपात कानून
– फोटो : Social Media
विस्तार
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी में अवैध तरीके से गर्भपात के लिए सफाईकर्मी 15 से 20 हजार रुपये लेती थी। यहां फिरोजाबाद, एटा, इटावा और मथुरा से लोग आते थे। एत्माद्दौला थाने में केस दर्ज कराया गया है।
अपंजीकृत अस्पताल सेल के नोडल प्रभारी डॉ. पीयूष जैन ने बताया कि एत्माद्दौला मोतीबाग में ऊषा चौधरी नगर निगम में सफाईकर्मी थी। सेवानिवृत्त होने के बाद यह घर में अवैध रूप से गर्भपात कराने लगी। इसके यहां कागज मिला है, जिसमें गर्भपात कराने के लिए 15 से 20 हजार रुपये लेने का जिक्र है। इसके एक कमरे में बेड, कैथेटर, ग्लब्स समेत अन्य सामान भी मिला है।
इसके यहां आसपास के जिलों खासतौर से देहात से मामले अधिक आते हैं। पुलिस की पूछताछ में उसने सप्ताह में 5 से 7 गर्भपात करने की जानकारी दी है।
[ad_2]
Source link