[ad_1]
आगरा: सिविल सेवा का सपना देख आवेदन करने वालों में से अधिकांश तो पहली ही परीक्षा में मैदान छोड़ गए. रविवार को यूपीपीसीएस प्री 2023 परीक्षा में 48 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. 46 केंद्रों पर 10,336 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 21,583 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. अभ्यर्थियों के अनुसार, पहला प्रश्न पत्र औसत रहा, इसमें जी 20 से संबंधित प्रश्न ज्यादा आए. दूसरे प्रश्न पत्र में रीजङ्क्षनग और गणित के खंड कठिन रहे.
[ad_2]
Source link
गणित व रीजङ्क्षनग के सवालों ने उलझाया
previous post