[ad_1]
थाना लोहामंडी , आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को पारस पर्ल्स अपार्टमेंट के पास एक चाय विक्रेता का शव पड़ा मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। खबर पाकर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। भतीजे ने बिल्डर से जमीन को लेकर विवाद होना बताया। कहा कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने मौका मुआयना करके घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
गहरे गड्ढे में पड़ा मिला शव
नरेंद्र प्रसाद (65) मूलरूप से नया बांस, लोहामंडी निवासी थे। भतीजे संजू गौड़ ने बताया कि ताऊ नरेंद्र प्रसाद की खतैना मार्ग पर पारस पर्ल्स अपार्टमेंट के सामने 100 वर्गगज जमीन है। इसके बाहर ही 40 साल से चाय की दुकान चलाते थे। मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे जमीन पर कबाड़ की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने फोन किया। बताया कि नरेंद्र नहीं मिल रहे हैं। इस पर परिवार के लोग पहुंच गए। उन्होंने तलाश की। दोपहर करीब दो बजे अपार्टमेंट और एक मकान की दीवार के बीच गहरे गड्ढे में वो पड़े मिले। शरीर पर चोट के निशान थे। खून से लथपथ थे।
जमीन को लेकर बिल्डर से था विवाद
भतीजे ने आरोप लगाया कि जमीन को लेकर एक बिल्डर विवाद चल रहा था। उन पर जमीन खाली करने दबाव बनाया जा रहा था। मामला कोर्ट में भी गया। ताऊ की हत्या की तहरीर उन्होंने पुलिस को दी है। दूसरी ओर थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिजन ने तहरीर नहीं दी है।
पारस पर्ल्स अपार्टमेंट में तोड़ा था धर्मस्थल
जिस पारस पर्ल्स अपार्टमेंट के पास बुजुर्ग दुकानदार का शव मिला, वो अपार्टमेंट पूर्व में भी चर्चा में रह चुका है। अपार्टमेंट में धर्मस्थल को रातोरात तोड़ दिया गया था। एक परिवार ने हंगामा भी किया था। इस पर पुलिस पहुंची थी। एक जेसीबी को जब्त किया गया। मुकदमा भी लिखा गया। मगर, एक साल बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इस बार बुजुर्ग के परिजन का आरोप है कि कैमरे अपार्टमेंट के बाहर लगे हैं। मगर, उनसे छेड़छाड़ की गई है।
[ad_2]
Source link