[ad_1]
चोर (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : संवाद
विस्तार
आगरा में वाहन चोर गैंग सक्रिय है। चोर घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को निशाना बना रहे हैं। न्यू आगरा और एत्माद्दौला क्षेत्र में एक ही रात में दो ईको वैन चोरी की गईं। एक वारदात में चोर कार से आए थे। पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पहली घटना
पहली घटना ट्रांस यमुना कालोनी फेज दो में हुई। राजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि 12 अप्रैल की रात को उनकी गाड़ी घर के पास खड़ी की थी। रात 2.40 बजे एक गाड़ी से दो-तीन चोर आए। उनके वैन का ताला तोड़कर चोरी कर लिया। पूरी घटना तीन मिनट में कर ली। दूसरे दिन सुबह घटना का पता चला।
ये भी पढ़ें – पति की मौत के बाद जेठ बना पापी: छोटे भाई की विधवा पत्नी पर आया दिल, कर बैठा शर्मनाक हरकत; सास बोली-चुप रह
दूसरी घटना
दूसरी घटना सुधा बाग, न्यू आगरा में हुई। यहां के रहने वाले देवकी नंदन माहौर की घर के बाहर खड़ी ईको वैन चोरी कर ली। दोनों मामले में मुकदमे दर्ज किए गए। डीसीपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि चोरों की धरपकड़ के लिए टीम को लगाया है।
[ad_2]
Source link