[ad_1]
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में चोरों ने पार्सल कंटेनर चालक को निशाना बनाया। नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश करने के बाद पहले तो नकदी उड़ाई और फिर उसे नाले में पटक दिया। रकम कम लगी तो कंटेनर के टायर और रिम चोरी कर ले गए। पुलिस ने चालक को बेहोशी की हालत में एसएन अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया है।
ये भी पढ़ें – UP: कहीं आपकी कार या बाइक पर तो नहीं लगी ऐसी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, हुई ये गलती तो जाना पड़ेगा जेल
यहां का है मामला
ये मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई फैक्टरी एरिया का है। मंगलवार सुबह यहां के पार्सल कंटेनर चालक बेहोशी की हालत में मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। नाले में पड़े चालक को पुलिस ने बाहर निकालने के बाद एसएन अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया है।
ये भी पढ़ें – UP: बहू ने संबंध नहीं बनाए तो ससुर बना हैवान, पति की धमकी- घर में रहे बात; फिर जो हुआ नहीं था किसी को अंदाजा
नाले में पड़ा मिला चालक
पुलिस के अनुसार घटनास्थल के पास ही कंटेनर खड़ा था, जिसके टायर और रिम गायब हैं। अंदाजा लगाया जा रहा कि कंटेनर चालक को बेहोश करने के बाद पहले उसके पास से रकम चुराई। इसके बाद चोरों ने कंटेनर के टायर और रिम चोरी कर लिए। घटना के बाद चालक को नाले में पटक दिया और मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें – नादानी में बड़ी भूल: किशोरी न जाने कहां गई थी, घर लौटी तो थी 2 माह की गर्भवती; आपबीती सुनाते हुए फूट-फूटकर रोई
[ad_2]
Source link