[ad_1]
एमजी रोड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में गजब की दबंगई है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एक ऑटो के 55 बार और बाइक के 45 बार चालान हुए। इसके बाद भी वाहन मालिकों ने न तो शमन शुल्क जमा किया और न ही अपने चालान का निस्तारण कराया। यातायात विभाग की टीम ने ऐसे एक-दो नहीं करीब 150 लोगों को चुना है, जिनके वाहनों पर 20 या उससे अधिक चालान काटे जा चुके हैं।
यातायात पुलिस के मुताबिक, नाई की मंडी क्षेत्र के सुभाष चंद के ऑटो के सबसे ज्यादा 55 चालान कटे हैं। इनमें ज्यादातर एमजी रोड पर काटे गए हैं। मगर, ऑटो मालिक ने अब तक एक का भी निस्तारण नहीं कराया है। शमन शुल्क का भुगतान नहीं किया है। ऐसा ही कुछ हाल लोहामंडी क्षेत्र के रहने वाले फारुख कुरैशी का है। उनकी बाइक के 47 चालान कट चुके हैं। इसके बावजूद उन्होंने किसी का निस्तारण नहीं कराया।
यह हैं टाप-10
सुभाष चंद कपूर – 55 चालान – ऑटो
फारुख कुरैशी – 47 चालान – बाइक
मोहन कुमार – 42 चालान – बाइक
गौतम कुमार – 37 चालान – एक्टिवा
सनी कुमार – 36 चालान – ऑटो
नसीम अहमद – 35 चालान – बाइक
प्रतीक कुमार – 35 चालान – बाइक
आशीष कुमार – 31 चालान – एक्टिवा
गब्बर – 31 चालान – बाइक
किशोर – 31 चालान – एक्टिवा
विधिक कार्रवाई की तैयारी में पुलिस
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद ने बताया कि 150 वाहनों के मालिकों को चिह्नित किया गया है। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा। यह चालान वर्ष 2019 से लेकर 2022 तक जगह-जगह काटे गए हैं।
चार दिन में 1116 निस्तारित
यातायात पुलिस कार्यालय और दीवानी में पिछले दिनों लोक अदालत का आयोजन किया गया था। इसमें वाहनों के चालान के निस्तारण की व्यवस्था की गई थी। चार दिन में 1116 चालान का निस्तारण किया गया। 10 लाख रुपये शमन शुल्क भी जमा कराया गया।
बिना हेलमेट के चालान अधिक
जिन 150 वाहनों को चिह्नित किया गया है, उनमें बाइक, ऑटो, स्कूटर आदि शामिल हैं। दोपहिया वाहनों में हेलमेट के चालान अधिक हैं। स्मार्ट सिटी के कैमरों से अधिक चालान कटे गए हैं। यातायात पुलिस ने भी वाहनों को रोककर चालान काटे हैं।
[ad_2]
Source link