[ad_1]
आधार कार्ड
– फोटो : amar ujala
विस्तार
आगरा के थाना पर्यटन में पुलिस ने बृहस्पतिवार को फर्जी स्टे गाइड को गिरफ्तार किया। वह एक अन्य स्टे गाइड के नाम पर गाइडिंग कर रहा था। इसके लिए फर्जी आधार कार्ड भी बनाया था। मामले में असली स्टे गाइड की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।
असली गाइड चला रहे दवा की दुकान
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि शहीद नगर निवासी मोहम्मद रिजवान खान वर्ष 2012 से स्टे गाइड थे। वह वर्तमान में गाइडिंग नहीं करते हैं। उनकी दवा की दुकान है। उन्होंने केस दर्ज कराया। इसमें आरोप लगाया कि ताजनगरी फेज दो निवासी रिजवानुद्दीन ने फायदा उठाते हुए अपने आधार कार्ड पर उनका नाम लिख लिया। पिता का नाम भी बदल दिया। इसके बाद हाईकोर्ट से मिले स्टे के आधार पर गाइडिंग शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें – UP: आगरा में वाहन चेकिंग के दौरान मिला 23 लाख का गांजा, तस्करों का स्टाइल देख चकराई पुलिस
चेकिंग के दौरान पकड़ा आरोपी
पुलिस की चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ लिया गया। इसके बाद केस दर्ज किया गया। धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने की धाराएं लगीं। केस में सात साल से कम सजा का प्रावधान है। इस पर आरोपी को थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया। उन्हें नोटिस जारी किया गया है।
[ad_2]
Source link