[ad_1]
प्रतीकात्मक तस्वीर
विस्तार
आगरा के लोहामंडी स्थित राज नगर में रेलवे लाइन किनारे रहने वाले 70 से अधिक परिवार जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट रहे हैं। सरकार ने पट्टे पर भूमि दी। डूडा ने भूमि पर पीएम आवास बनवा दिए। अब रेलवे ने आवास तोड़ने और जमीन खाली करने के लिए नोटिस थमा दिए हैं। बेघर होने के डर से लोग विधायक और मंत्रियों के चक्कर काट रहे हैं।
राज नगर बस्ती में गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले बाल कार्यकर्ता नरेश पारस ने बताया कि 14 साल पहले बसपा सरकार में बस्ती में रहने वाले लोगों को प्रशासन ने सर्वजन हिताय गरीब आवास योजना के तहत 90 वर्ष का पट्टा किया था। पट्टे की भूमि पर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बना लिए। क्षेत्रीय निवासी मालती देवी ने बताया कि 20 साल से यहां रह रहे हैं। अब रेलवे ने जमीन खाली करने के लिए नोटिस जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें – Agra: जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा- अयोध्या में 51 कुंडों की सेवा करेंगे आगरा वाले, बताई ये वजह
नहीं हुआ समस्या का समाधान
समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, बेबीरानी मार्य और मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से मिल चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि रेलवे और प्रशासन में आपसी तालमेल की कमी के कारण लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि उन्हें बेदखल करने से पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था कराई जाए।
[ad_2]
Source link