[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 12 May 2023 12:09 AM IST
गंजडुंडवारा। नगरपालिका परिषद के मतदान के दौरान दलीय प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला नजर आया। यह मुकाबला त्रिकोणीय रहा। यहां भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान चेयरमैन संजीव महाजन, सपा प्रत्याशी मुनब्बर हुसैन एवं बसपा प्रत्याशी स्वालेह अंसारी के बीच मुकाबला रहा।
गंजडुंडवारा नगरपालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे। 107 सभासद पद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। वर्ष 2017 में इस नगरपालिका परिषद में 66.94 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया, लेकिन इस बार यहां मत प्रतिशत गिर गया। इस नगरपालिका के मतदाताओं ने कम मतदान किया। करीब 5 फीसदी कम वोट पड़े। यहां कुल मतदान 61.26 प्रतिशत रहा। नगरपालिका में40338 मतदाता हैं। जिनमें 21068 पुरुष मतदाता एवं 19270 महिला मतदाता हैं। इन मतदाताओं में से 24710 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। यहां के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारें लगी हुईं थीं।
समय बढऩे के साथ साथ यह कतारें लंबी होती चली गईं। दोपहर के समय मतदाताओं की भीड़ का दबाव कम हुआ, लेकिन सायं के समय एक बार फिर कतारें लगी नजर आईं। लोगों के बीच त्रिकोणीय मुकाबले को लेकर चर्चाएं रहीं। यहां के चुनाव में लोगों ने भीतरघातियों की सक्रियता भी बताई, लेकिन भीतरघाती दलीय प्रत्याशियों के लिए कितने नुकसानदेय साबित होंगे यह मतगणना के बाद स्पष्ट होगा, लेकिन त्रिकोणीय मुकाबला कड़ा बताया।
[ad_2]
Source link