[ad_1]
मगरमच्छ (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा के बाह में चरवाहा अपनी बकरी को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गया। बताया गया है कि चंबल के पिनाहट घाट के पास नदी किनारे चर रही एक बकरी को मगरमच्छ खींच ले गया। ये देख चरवाहा बकरी को छुड़ाने की कोशिश में जुट गया। मगरच्छ के जबड़े से वो बकरी को खींचने के प्रयास कर रहा था, तभी मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वो बाल-बाल बच गया। इस मंजर को देख वहां मौजूद लोगों की सांसे थम गईं। लोगों के शोर मचाने पर चरवाहा वहां से दूर हटा।
ये भी पढ़ें – Agra: बस में पत्नी से अंजान युवक ने की ऐसी शरारत, देखते ही आपा खो बैठा पति; आरोपी का कर दिया बुरा हाल
[ad_2]
Source link