[ad_1]
आगरा. अगर आप अर्जुन नगर, खेरिया मोड़ की तरफ रहते हैं तो आपकी मुश्किल बढऩे वाली हैं. खेरिया-ईदगाह रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) 16 मई की रात से लगभग एक महीने के लिए बंद हो जाएगा. ये व्यवस्था आरओबी की मरम्मत के लिए की गई है. इस रूट का ट्रैफिक परिवर्तित करने के लिए प्रशासन लोक निर्माण विभाग से विमर्श कर रहा है. मतगणना के बाद वैकल्पिक मार्ग स्पष्ट कर दिए जाने की संभावना है.
[ad_2]
Source link