[ad_1]
गेहूं की फसल में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के टूंडला में बृहस्पतिवार शाम हाईटेंशन तारों से निकली चिंगारी से खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। ग्रामीण आग को बुझा पाते उससे पूर्व ही करीब एक बीघा की फसल जकर राख हो गई।
यहां की है घटना
थाना क्षेत्र के गांव नगला केशों निवासी पदम सिंह के खेतों में गेहूं की कटी हुई फसल पड़ी हुई है। वह अन्य खेत में फसल को कटवा रहा था। इसी बीच शाम चार बजे करीब अचानक हाईटेंशन लाइन पर बैठे पक्षियों के उड़ने पर तार आपस में टकरा गए। तारों के आपस में टकराने पर निकली चिंगारी से खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई।
ये भी पढ़ेंं – UP: शादी के तीन साल बाद पति हुआ लालची, अवसाद में है शिक्षिका, बोली- जीने की इच्छा हो चुकी है खत्म
एक बीघा फसल जल गई
कटी फसल में आग लगने पर उठे धुंए को देख खेतों पर कार्य कर रहे लोग चिल्लाए तथा आग बुझाने दौड़े। ग्रामीण पानी के बर्तन आदि लेकर दौड़े तो वहीं किसानों ने कटी फसल को आग लगने वाले दायरे से अलग किया। तक आग पर काबू पाया। किसान पदम सिंह ने बताया कि आग में करीब एक बीघा की कटी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है।
[ad_2]
Source link