[ad_1]
खेत पर लगे तारों में छोड़ा जाता है करंट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र में अजीतगंज के पास खेत में पशुओं को रोकने के लिए लगाई गई बाड़ में प्रवाहित करंट से एक बालक की मौत हो गई। छोटा भाई गंभीर रूप से झुलस गया। घटना बृहस्पतिवार की दोपहर की है।
यहां का है मामला
गांव नगला ढरकन निवासी अनुसूचित जाति के सुनील का पुत्र कृष्णा (12) अपने छोटे भाई गोलू (10) के साथ बृहस्पतिवार को तरबूज लेने के लिए अजीतगंज गया था। दोपहर के समय दोनों भाई तरबूज लेने के बाद वापस घर लौट रहे थे। अजीतगंज पेट्रोल पंप के पीछे खेत से होकर लौटते में एक मक्का के खेत में लगी बाड़ में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गए।
ये भी पढ़ें – UP में तीन बच्चों की मौत: पोखर में डूब रहे भाई को बचाने के प्रयास में दो भाइयों की गई जान, गम में डूबा गांव
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
करंट लगने से कृष्णा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गोलू गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी होने के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। परिजन भी पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कृष्णा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गोलू को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
ये भी पढ़ें – यकीन नहीं होगा आपको: पुरातत्व विभाग को नहीं पता पहले किसने बनाया आगरा किला, RTI में मिला ये जवाब
[ad_2]
Source link