[ad_1]
नकली सौंदर्य प्रसाधन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में खाद्य पदार्थों, कपड़े, जूते, इंजन ऑयल और पेंट के बाद अब ब्रांडेड कंपनियों के नकली सौंदर्य प्रसाधन पकड़े गए हैं। लुहार गली और वैद्य गली में पुलिस ने छापा मारकर पांच व्यापारियों को गिरफ्तार किया। थोक व्यापारियों के पास बड़ी मात्रा में लिपस्टिक, फेस क्रीम, काजल और फाउंडेशन आदि बरामद किए हैं। सौंदर्य प्रसाधन सामग्री नकली थे, जिसे दिल्ली से सस्ते दामों पर खरीदकर यहां बेचा जा रहा था। प्रिंट रेट पर 20 फीसदी की छूट भी दे रहे थे।
इंस्पेक्टर मंटोला सत्यदेव शर्मा ने बताया कि हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड की प्रतिनिधि ने इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि उनकी कंपनी कई सौंदर्य प्रसाधन बनाती है, बाजार में नकली माल खपाया जा रहा है। उनकी कंपनी ने जांच करके नकली सामान बेचने वाले दुकानदारों को भी चिह्नित किया है। पुलिस ने वैद्य गली स्थित रामनाथ प्लाजा में एसआर फैंसी और महादेव फैंसी की दुकान पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान विभिन्न सौंदर्य प्रसाधन के 1886 नग बरामद किए गए। मौके से धीरज गुप्ता और हेमंत कुमार को पकड़ा गया। कोतवाली पुलिस ने लुहार गली में तुलसीदास के मालिक प्रियांशु गोयल, लक्ष्मी कास्मेटिक्स के मालिक मनोज गोयल व ब्यूटी कास्मेटिक्स, राम मार्केट वैद्य गली के मालिक हरिओम जैन को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की दुकानों से लैकमे कंपनी के नकली उत्पाद बरामद किए गए।
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे यह सामान दिल्ली से लेकर आते हैं। वे खुद नहीं बनाते हैं। पुलिस ने एक सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद पर कीमत देखी तो 285 रुपये प्रिंट थे। आरोपियों ने बताया कि ये उन्होंने 40 रुपये में खरीदा था। ग्राहक को प्रिंट रेट पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट देते हैं। उनकी दुकानों से छोटे दुकानदार भी माल लेकर जाते हैं। पुलिस ने पांचों व्यापारियों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज करके जेल भेजा है।
त्वचा के लिए नुकसानदेय
इन उत्पादों के लंबे समय तक इस्तेमाल से त्वचा संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। ब्यूूटी एक्सपर्ट आशिता बत्रा बताती हैं कि ब्यूटी प्रोडक्ट बहुत सोच समझकर ही खरीदने चाहिए। इन्हें बड़े स्टोर्स से खरीदना बेहतर है। नकली या सस्ते ब्यूटी प्रोडक्ट से त्वचा की एलर्जी, स्थायी दाग भी पड़ सकते हैं। कई बार त्वचा पर फुंसी और सूजन भी हो सकती है।
[ad_2]
Source link