[ad_1]
पशु मेला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पशुपालन विभाग के माध्यम से चारा विकास योजना लागू की गई है। इसकी इकाई स्थापित कर पशुपालक बड़ा लाभ कमाकर विकास की गति को बढ़ा सकते हैं। सरकार की ओर से विभाग इकाई स्थापित करने के लिए लागत का 90 फीसदी ऋण मुहैया कराएगा और छूट भी दी जाएगी।
चारा विकास योजना के माध्यम से एक करोड़ तक की इकाई लगाई जा सकेगी। इकाई से पशु दाना, रातब, कुक्कुट दाना, बकरी दाना, फीड पाउडर आदि का निर्माण किया जा सकेगा। बड़ी इकाइयों के लिए सरकार की ओर से स्थापना कराने में लगाई गई लागत पर 50 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। ताकि चारा विकास योजना को बेहतर ढंग से चलाया जा सके।
इससे पशुपालक और उद्यमियों को बड़ा लाभ हो सकता है। इकाई स्थापित करने के लिए शर्तें पूरी करके उद्योग लगाया जा सकता है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चारा विकास योजना खासतौर से पशुपालकों के लिए लाई गई है। इसमें 50 फीसदी तक छूट भी दी जा रही है। इच्छुक पशुपालक कार्यालय दिवस में संपर्क करके आवेदन कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link