[ad_1]
जिला पंचायत कार्यालय आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा जिला पंचायत इस साल 49.77 करोड़ रुपये से क्षेत्र में आरसीसी खड़ंजा, सड़क, पानी, गोशाला, बच्चों के लिए पार्क, रेस्ट हाउस और शौचालयों का निर्माण कराएगी। शहरी क्षेत्र में नगर निगम ने जिस तरह पार्कों में ओपन जिम लगवाए, वैसे ही जिला पंचायत गांव में पार्कों का निर्माण कराएगी।
बालूगंज स्थित जिला पंचायत कार्यालय पर सोमवार को बजट पर हुई बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ. मंजू भदौरिया ने सबसे ज्यादा गलियों को आरसीसी से पक्का करने और बच्चों के पार्क व खेलकूद के लिए मिनी स्टेडियम पर खर्च को मंजूरी दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि विकसित गांव के मंत्र को ध्यान में रखकर अंत्योदय, गांव, किसान, गरीब महिलाओं और युवाओं पर फोकस किया गया है। साल 2023-24 के लिए 49.77 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकंडन, अपर मुख्य अधिकारी उमेश चंद्र व विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – UP: ‘माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार हूं…, कटवा दूंगा’, तांत्रिक ने तीन और व्यापारियों से हड़पी रकम और जेवर
ये होंगे विकास कार्य
– 18 करोड़ रुपये से गांव की गलियां आरसीसी निर्मित होंगी, इंटरलॉकिंग टाइल्स लगेंगे।
– 4 करोड़ रुपये से बाह, फतेहाबाद, एत्मादपुर, खेरागढ़ में मिनी स्टेडियम बनेंगे।
– 5 करोड़ रुपये से सार्वजनिक शौचालयों, सीवर लाइन, नाली का निर्माण कार्य होंगे।
– प्रधानमंत्री संपर्क योजना, पीडब्ल्यूडी से छूटी सड़कों के लिए 4 करोड़ रुपये।
– तहसील स्तर पर गोशालाओं के निर्माण, रखरखाव के लिए 50 लाख रुपये।
– पुराने जलाशय गहरे और नए जलाशयों के निर्माण, सुंदरीकरण पर 2 करोड़ रुपये।
– 30 मी. x 30 मी. खेल मैदान और बच्चों के पार्क में ओपन जिम पर 5 करोड़ रुपये।
– 5 करोड़ रुपये से जगनेर, शमसाबाद, खंदौली, खेरागढ़, पिनाहट में रेस्ट एरिया बनेंगे।
– ग्राम प्रकाश योजना में सोलर लाइट, एलईडी, छोटे मजरों के विद्युतीकरण पर 2 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
– बटेश्वर मेले में सांस्कृतिक, खेल गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए 50 लाख रुपये।
– सरकारी स्कूलों, मान्यता प्राप्त खेल संस्थानों को खेलकूद का सामान देने को 20 लाख रुपये।
– कोरोना, डेंगू, मलेरिया की रोकथाम, कंबल वितरण आदि के लिए 50 लाख रुपये खर्च हाेंगे।
– कर्मचारियों के वेतन, भत्ते, पेंशन के लिए बजट में 3 करोड़ रुपये का प्रावधान।
[ad_2]
Source link