[ad_1]
आईएसबीटी आगरा
विस्तार
आगरा के बिजलीघर के बाद आईएसबीटी और ईदगाह बस स्टेशन को भी बस पोर्ट बनाने के लिए कैबिनेट प्रस्ताव तैयार हो गया है। इन दोनों बस स्टेशन पर भी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी मॉडल) के तहत कार्य होगा। यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी। मथुरा के पुराना बस स्टैंड को भी योजना में शामिल किया गया है।
हर जिले में होगा बस पोर्ट
राज्य सड़क परिवहन निगम हर जिले में बस पोर्ट स्थापित करने जा रहा है। बिजलीघर बस स्टैंड को पहले ही बस पोर्ट के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। अब आईएसबीटी और ईदगाह बस स्टैंड के लिए कैबिनेट प्रस्ताव तैयार हो चुका है। इससे शहर में तीन बस पोर्ट की सुविधा लोगों को आने वाले समय में मिलने जा रही है। मथुरा के पुराना बस स्टैंड का भी कैबिनेट प्रस्ताव बस पोर्ट के लिए तैयार किया गया है। बस पोर्ट पीपीपी मॉडल के तहत तैयार किए होंगे, जहां पर हर अत्याधुनिक सुविधा होगी।
ये भी पढ़ें – यूपी: राधास्वामी सत्संग सभा का जहां कब्जा, प्रशासन ने हाईकोर्ट में दाखिल किया ये जवाब; 14 सितंबर को सुनवाई
यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
यात्रियों के लिए मॉल के साथ मनोरंजन की व्यवस्था होगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि आईएसबीटी और ईदगाह बस स्टैंड का प्रस्ताव पहले रह गया था। अब कैबिनेट प्रस्ताव तैयार हो गया है। तीनों बस स्टैंड पर यात्रियों को कई सुविधा मिलने के साथ नई बसों में सफर करने का मौका भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें – दयालबाग में मिले शव की नहीं हुई शिनाख्त: सत्संगी और पुलिस के बीच जहां हुआ था टकराव, उसके पास मिली थी लाश
[ad_2]
Source link