[ad_1]
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा की मंडलायुक्त ने बृहस्पतिवार को आगरा विकास प्राधिकरण की योजनाओं की हकीकत जानने के लिए निरीक्षण किया। उन्हें भूखंडों पर अवैध कब्जे, फ्लैट्स में गंदगी और सड़क पर मवेशी बंधे मिले। रखरखाव में लापरवाही पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने सबसे पहले शास्त्रीपुरम हाईट्स का निरीक्षण किया। फ्लैट्स बदहाल थे। व्यावसायिक भूखंडों पर झोपड़ियां बन गईं थीं। बीच सड़क पर भैंस बांधी जा रही थीं। मंडलायुक्त ने अधिशासी अभियंता को फटकार लगाई। इसके बाद वो ताजनगरी स्थित एडीए हाईट्स पहुंचीं। यहां भी फ्लैट्स खराब स्थिति में मिले। दोनों जगह फ्लैट्स का रखरखाव उचित नहीं था। यहां से ककुआ और भांडई गईं। ककुआ भांडई में नई टाउनशिप प्रस्तावित है।
मंडलायुक्त ने कुठावली स्थित 100 एकड़ भूमि का निरीक्षण भी किया। यहां औद्योगिक पार्क विकसित होना है। मंडलायुक्त ने एडीए उपाध्यक्ष को सात दिन में व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें – मेंहदी का रंग फीका पड़ने से पहले मौत: फंदे पर लटकी मिली नवविवाहिता, पहली बार आई थी मायके… सुनाई थी आपबीती
गंदगी पर लगाया पांच लाख रुपये जुर्माना
मंडलायुक्त ने ताजमहल पर पश्चिमी गेट पार्किंग से लेकर शिल्पग्राम तक निरीक्षण किया। स्मारक क्षेत्र में गंदगी मिलने पर संबंधित एजेंसी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सड़कों पर गड्ढे मिलने पर मंडलायुक्त नाराज हुई। जोनल सफाई अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए हैं।
[ad_2]
Source link