[ad_1]
खुली दावों की पोल: आगरा में 30 मिनट की बारिश में सड़कें बनीं तलैया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार सुबह 8:30 बजे के करीब महज 30 मिनट की बारिश में शहर की सड़कें तलैया जैसी हो गईं। ग्वालियर रोड से लेकर दयालबाग और सिकंदरा से यमुनापार के इलाकों तक कॉलोनियों, मोहल्लों की सड़कें और मुख्य मार्ग पानी में लबालब हो गए। दो फीट तक पानी सड़कों पर भर गया। इससे ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। दोपहर दो बजे के बाद कई क्षेत्रों से पानी निकल पाया। वहीं फतेहाबाद रोड, लोहामंडी, आवास विकास, अलबतिया रोड, यमुनापार की कॉलोनियों में पानी रात तक भरा रहा।
शनिवार को मधु नगर, कमांडर कॉलोनी, देवरी रोड, ग्वालियर रोड, बिजलीघर, अर्जुन नगर, खेरिया मोड़, अजीत नगर, धनौली, ईदगाह, नगला छऊआ, अलबतिया रोड, अवधपुरी, आजमपाड़ा, आवास विकास कॉलोनी, गधापाड़ा, काजीपाड़ा, बिजलीघर, शिवाजी मार्केट, दयालबाग, वाटरवर्क्स, लंगड़े की चौकी में सड़कों पर पानी भरा दिखा। अर्जुन नगर निवासी राजकुमार नागरथ ने बताया कि खेरिया मोड़ पर सड़क पर दो फीट तक पानी भरा रहा, जबकि नगर निगम नालों की तलीझाड़ सफाई का दावा कर रहा था। सुबह से दोपहर तक जलभराव के कारण लोग जाम से जूझे।
यह भी पढ़ेंः- UP: इटावा से BJP सांसद रामशंकर कठेरिया को दो वर्ष की सजा, 50 हजार का जुर्माना, मारपीट और बलवा करने का मामला
धंसी सड़क में फंसा ट्रक
शास्त्रीपुरम स्थित एक्सपोर्ट प्रमोशन पार्क के गेट पर सड़क धंस गई। इसमें पत्थरों से भरा ट्रक फंस गया। जल निगम की निर्माण इकाई ने शास्त्रीपुरम स्थित ईपीआईपी में और उसके आसपास की सड़कों पर 300 मिमी व्यास की सीवर लाइन बिछाई है। एक माह पहले ही बिछाई गई लाइन बारिश के बाद धंस गई, जिसमें भारी ट्रक फंस गया।
यह भी पढ़ेंः- सात दिन में टूटी शादी: हनीमून पर रात को हुआ कुछ ऐसा…साथ रहने से मना कर रही दुल्हन, बात सुन घर वाले भी सन्न
क्रेन मंगवाकर शाम तक ट्रक को निकाला जा सका। जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सीवर लाइन बिछाने के काम मिट्टी का कॉम्पेक्शन नहीं हो पाया है। इसलिए सड़क धंस गई। पानी भरकर गिट्टी डलवाएंगे।
[ad_2]
Source link