[ad_1]
नशीली दवा खिलाने के बाद चुनरी से गला कसा और डीजल छिड़क कर जला दिया
पहले से चल रहा था अन्य युवक से प्रेम प्रसंग
एटा। थाना मलावन क्षेत्र के गांव निगोह हसनपुर में बुधवार की रात पत्नी ने पति को नशीली दवा खिलाने के बाद चुनरी से गला कसा और डीजल छिड़क कर आग लगा दी। पत्नी मर्जी के बिना बड़ी उम्र के व्यक्ति से शादी किए जाने पर नाखुश थी। वहीं उसका पहले से एक युवक से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। पुलिस ने पूछताछ के बाद शुक्रवार को खुलासा कर पत्नी को जेल भेज दिया।
एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि गांव निगोह हसनपुर में दुष्यंत चौहान (34) की हत्या संजना निवासी खरसुलिया थाना नयागांव ने की थी। 23 जनवरी को दुष्यंत ने उससे दूसरी शादी की थी। मामा आनंदपाल सिंह निवासी पिथनपुर थाना सिढ़पुरा जिला कासगंज ने संजना के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। संजना करीब 17 साल की है। मलावन पुलिस ने निगोह हसनपुर मोड़ से शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। निशानदेही पर घटनास्थल से एक प्लास्टिक की डीजल की कट्टी, नशे की दवा के रैपर आदि बरामद किया है।
एसएसपी ने बताया कि संजना इस रिश्ते से सहमत नहीं थी। लेकिन चचेरे बाबा दिनेश राठौर व परिवार के ही रंजीत चौहान ने रुपये लेकर उसकी मर्जी के खिलाफ दुष्यंत के साथ शादी कर दी। दोनों की उम्र में करीब 17 वर्ष का अंतर होने के कारण पसंद नहीं करती थी। इधर किसी अन्य युवक से प्रेम करती है। इसकी भनक दुष्यंत को हो गई तो बाहर जाते समय घर का दरवाजा बाहर से बंद कर जाता था।
गूगल पर बेहोश करने की खोजी थी दवा
एसएसपी ने बताया कि पति से छुटकारा पाने के लिए संजना ने हत्या की योजना बनाई। पति के मोबाइल पर ही गूगल पर सर्च कर नींद की दवा के बारे में जानकारी की। 31 जनवरी को सास के साथ दवा लेने के बहाने आसपुर बाजार गई और नींद की गोलियां लेकर आई। बच्चों व सास के खाने में एक-एक गोली और दुष्यंत के खाने में 6 गोलियां मिलाकर दीं। रात 11 बजे गले को चुनरी से घोंट दिया और घर में रखे डीजल को डालकर आग लगा दी।
पिता की हो चुकी है मौत
एसएसपी ने बताया कि संजना के पिता की मौत हो चुकी है। चचेरे बाबा दिनेश राठौर, बिचौलिया रंजीत चौहान, बुआ अनुपम चौहान आदि के प्रति शादी कराने को लेकर विद्वेष भाव पैदा हो गया था।
[ad_2]
Source link