[ad_1]
विस्तार
मथुरा में गुमशुदा किशोर के परिवार से 50 हजार रुपये मांगने वाले को हाईवे पुलिस ने धौलीप्याऊ मार्ग से पकड़ लिया। क्राइम पेट्रोल और सीआईडी सीरियल देखने के बाद व्हाट्सएप के माध्यम से युवक ने रुपये मांगे थे। इसके कब्जे से एक मोबाइल और दो सिम बरामद किए हैं।
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल, निरीक्षक अपराध दिनेश कुमार और एसओजी प्रभारी राकेश यादव ने युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया रोहित कुमार पुत्र हरिमोहन जाटव निवासी मोहल्ला सराय भोजराज, अतरौली (अलीगढ़) है। एसपी सिटी ने बताया कि 25 फरवरी को लोकेश (17) घर से निकल गया था। मानसिक रूप से अस्वस्थ किशोर के पिता हरीशचंद ने एक मार्च को थाना हाईवे में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके लिए हाईवे पुलिस और एसओजी की टीम को तलाश के लिए लगाया गया था। हालांकि किशोर का सुराग नहीं लग सका।
तीन मार्च को आरोपी युवक श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर होली देखने के लिए आया था। यहां पर नए बस अड्डे पर गुमशुदगी का पंपलेट लगा देखा। उसकी फोटो खींचने के बाद परिवार को व्हाट्सएप कॉलिंग करके 50 रुपये की मांग की। न देने पर लोकेश को भूल जाने की धमकी तक दे डाली। परिजन ने थाना हाईवे में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस टीमें तलाश में जुटीं और आरोपी को पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें – हैवान बना दूल्हा: शादी के बाद हनीमून के लिए गए शिमला, दुल्हन से की ऐसी डिमांड, मना करने पर किया खौफनाक हाल
[ad_2]
Source link