[ad_1]
कोहरे में गुजरती ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में सर्दी में ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। धुंध-कोहरे होने के कारण 15 से अधिक ट्रेनें देर से चल रही हैं। इसमें कई महत्वपूर्ण ट्रेनें भी हैं। इससे यात्रियों को स्टेशनों पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि पटना-कोटा एक्सप्रेस 5 घंटे, मुंबई जीएसटी-अमृतसर एक्सप्रेस 4:45 घंटे, डॉ. अंबेडकर नगर-जम्मू मालवा एक्सप्रेस 2:30 घंटे, चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन गरीबरथ एक्सप्रेस दो घंटे और चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस एक घंटा देरी से आगरा कैंट पहुंची।
नई दिल्ली-रानी कमलापति स्टेशन शताब्दी एक्सप्रेस आधा घंटा, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस 2:15 घंटे, कर्नाटक एक्सप्रेस 2:30 घंटे देरी से आई। फिरोजपुर कैंट-मुंबई जीएसटी पंजाब मेल 1:15 घंटे, नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस 1:30 घंटे, वाराणसी से जोधपुर जंक्शन जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस 4 घंटे, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस, 4 घंटे, बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस 3 घंटे, पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस एक घंटा देरी से चली।
[ad_2]
Source link