[ad_1]
कोरोना वैक्सीन।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
कोरोना वायरस की वैक्सीन कारगार साबित हुई। अभी तक मिले संक्रमित मरीजों में किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। यहां तक कि महज 20 फीसदी में ही मामूली लक्षण मिले हैं। किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की भी जरूरत नहीं पड़ी है।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि इस महीने कोरोना के 50 मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 14 मरीजों में हल्का बुखार, खांसी के लक्षण दिखे। बाकी के मरीजों में किसी तरह की दिक्कत नहीं दिखी। चिकित्सकीय जांच में इन मरीजों में सांस फूलने और सांस लेने में दिक्कत नहीं मिली। ऑक्सीमीटर से इनमें 95 से अधिक ऑक्सीजन का स्तर पाया गया। इनमें से 20 मरीज ठीक भी हो चुके हैं और दैनिक कार्य कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – Agra: तलाक पर बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य, ये प्रथा हमारी नहीं, विधर्मियों ने इसे हम पर थोपा है…
कोरोना वायरस वैक्सीन की 81.83 लाख डोज लगी
जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि कोरोना वायरस का टीकाकरण 16 जनवरी 2021 में शुरू हुआ था। इसमें 81.83 लाख डोज लग चुकी हैं। 39.10 लाख को पहली और 35.50 लाख को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी। दूसरी लहर के बाद वैक्सीन की एहतियातन के तौर बूस्टर डोज लग चुकी है। इससे शरीर में एंटीबॉडी बनने से संक्रमित कम हुए, जो संक्रमित हुए उनकी हालत गंभीर नहीं रही।
दो पर्यटक समेत कोरोना के पांच नए मरीज मिले
कोरोना वायरस के पांच और नए मरीज मिले हैं। इसमें से तीन पर्यटक हैं, जिसमें कर्नाटक, महाराष्ट्र और नोएडा के हैं। दो मरीज आगरा के हैं। इनके संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर नमूने लिए जा रहे हैं। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि तीन पर्यटक ताजमहल देखने आए थे, जिनकी एंटीजन जांच कराई थी। इसमें पुष्टि होने के बाद एसएन में जांच कराने के लिए भेजा है।
[ad_2]
Source link