[ad_1]
ताज नगरी टूरिज्म का शहर है. यहां की इकॉनोमी टूरिज्म के आसपास घूमती है. 2020 में कोरोना वायरस के आने के बाद अन्य कारोबारों की अपेक्षा सबसे ज्यादा टूरिज्म इंडस्ट्री प्रभावित हुई. यह पूरी तरह से बंद हो गई. दो साल तक टूरिज्म कारोबारी बुरी तरह से प्रभावित हुए. लेकिन साल 2022 टूरिज्म कारोबारियों के लिए उम्मीदें लेकर आया. इस बार दुनिया कोरोना के प्रभाव से उबरती नजर आई. इस कारण ताजनगरी में भी टूरिज्म कारोबारियों को रिस्पॉन्स मिला. विदेशी टूरिस्ट भी आना शुरू हो गए. लेकिन दोबारा से कोविड की आहट आने से कारोबार पर फिर से प्रभाव पड़ा है. कोरोना के दबाव में भी आगरा की टूरिज्म इंडस्ट्री दम भर रही है.
[ad_2]
Source link