[ad_1]
कासगंज। जिले में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। जबकि जिले में छह लाख से अधिक लोगों को अभी बूस्टर डोज नहीं लगी है। वहीं 1.28 लाख लोगों को दूसरी डोज नहीं लगी है। जिले में ढाई माह से वैक्सीन की उपलब्धता नहीं है।जिले में इस समय कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। अब तक 111 लोग कोरोना से संक्रमित निकल चुके है। कोरोना की तीसरी लहर का असर वैक्सीनेशन की वजह से ही हल्का रहा। सभी लोगों का पूरा वैक्सीनेशन न हो पाने की वजह से कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है। 12 से 14 साल की आयु के 3954 बच्चे ऐसे हैं जिनको कोरोना की दूसरी डोज नहीं लगी है। यही हाल 15 से 17 साल की आयु वर्ग का है। इस आयु के 10412 बच्चों को दूसरी डोज नहीं लगी है। 18 साल से ऊपर के जिन लोगों की दूसरी डोज लग चुकी है, उनमें से 597835 लोगों को बूस्टर डोज नहीं लगी है।
शासन से जिले के लिए कोरोना की जो वैक्सीन उपलब्ध कराई गई, वह 9 फरवरी को पूरी तरह से समाप्त हो गई। इसके बाद से कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई गई है। कोरोना का खतरा बढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। जो लोग वैक्सीनेशन लगवाने से वंचित हैं, वे टीका लगवाने के लिए परेशान हो रहे है। स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए पहुंचते हैं तो उनको निराशा ही हाथ लगती है।
आयु वर्ग पहली डोज-दूसरी डोज
12 से 14 वर्ष-64,008-60,054
15 से 17 वर्ष-1,06,558-96,146
18 प्लस-10,60,963-9,46,530
18 प्लस बूस्टर डोज 3,48695
शासन से कोरोना की वैक्सीन की इस समय सप्लाई नहीं दी जा रही। जिले में जो वैक्सीन उपलब्ध कराई गई वह पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। – डाॅ. अवध किशोर प्रसाद, सीएमओ
[ad_2]
Source link