[ad_1]
सांप (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोबरा सांप ने कई गांवों में घरों की बत्ती गुल कर दी। बिजली विभाग के अधिकारी भी फॉल्ट का कारण ढूंढने में घंटों परेशान रहे। हकीकत पता चली तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद इंजीनियरों को बुलाकर फॉल्ट ठीक कराई गई। इस दौरान करीब 18-20 घंटे लोग अंधेरे में डूबे रहे।
मामला मलपुरा स्थित सहारा विद्युत उपकेंद्र का है। शनिवार रात यहां एक कोबरा सांप पहुंच गया। सांप रेंगते हुए एक मशीन में घुस गया। इससे इनकमिंग की मुख्य मशीन में तेज आवाज के साथ चिंगारी उठी। इसके साथ ही करीब एक दर्जन गांवों की बत्ती गुल हो गई।
यह भी पढ़ेंः- UP News: घर में भाभी को अकेला देख मचला देवर का दिल…पकड़कर करने लगा गंदी हरकतें, आगे जो हुआ कर देगा शर्मसार
मशीन से धुआं निकलता देख कर्मियों ने अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसी बीच गर्मी से परेशान लोगों के फोन आने शुरू हो गए। रात में फॉल्ट ढूंढा गया लेकिन पता नहीं चल सका। नतीजा यह हुआ कि रात भर लोगों को अंधेरे में पहना पड़ा।
यह भी पढ़ेंः- UP News: तीन साल तक लिव इन रिलेशन में रहा..फिर हुआ ऐसा अंजाम, सुनकर कांप जाएगी रूह; प्रेमिका हुई फरार
फॉल्ट होने से बरारा, सहारा, मिर्जापुर, नगला बासुआ समेत कई अन्य गांवों की बिजली गुल रही। इसके बाद रविवार के दिन में इंजीनियर बुलाए गए। उन्होंने दिनभर मेहनत करके मशीन को सही किया। इसके बाद शाम करीब छह बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गई।
[ad_2]
Source link